Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 6:48 pm IST


उत्तराखंड में 23 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद


प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग पहले ही ने 20 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दे चुका है. तो वहीं, अब 21, 22 और 23 जुलाई को भी प्रदेशभर के विभिन्न जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग ने 20 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, 21 जुलाई को मौसम विभाग की तरफ से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 22 जुलाई को चमोली रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट रखा गया है. इसके अलावा 23 जुलाई को भी राज्य के 5 जिलों में रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिला शामिल है. भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं, आईएमडी द्वारा भारी बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर टिहरी गढ़वाल में सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी में कक्षा 1 से 12 के लिए सभी कक्षाएं 20 जुलाई को निलंबित रहेंगी.