Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 6:12 pm IST

वीडियो

उत्तरप्रदेश में बढ़ रहा डेंगू ता खतरा



उत्तर प्रदेश में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ।  बता दें कि बीते दिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डेंगू के 28 मरीज मिले थे वहीं खबर अब प्रयागराज से सामने आ रही है जहां डेंगू के 14 नए संबंधित मामले सामने आए हैं । प्रयागराज में डेंगू मरीजों की संख्या 116 पहुंच गई है। यूपी में डेंगू का लगातार बढ़ता खतरा प्रशासन के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बन रहा है । एक तरफ जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं तो वहीं  डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । फिरोजाबाद मेरठ व प्रयागराज सहित अन्य जिलों में भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं  । मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को जिले में पाए गए संक्रमितों में चार ग्रामीण इलाकों के और 10 शहरी इलाके के हैं। ग्रामीण इलाकों में सोरांव और करछना में एक-एक, हंडिया में दो संक्रमित पाए गए हैं ।