Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jan 2022 10:40 am IST


उत्तराखंड में पहली से पांचवीं तक कक्षाएं अब पूरा वक्त चलेंगी


सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में पहली से पांचवीं तक सभी कक्षाएं अब पूरा वक्त चलाने के आदेश कर दिए हैं। अभी तक ये कक्षाएं सिर्फ तीन घंटे तक संचालित हो रही थीं।

बुध‌वार को सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने यह आदेश किया है। यह फैसला उस वक्त लिया गया जब उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां तक कि कई स्कूलों में बच्चे भी संक्रमित आ रहे हैं। इस फैसले के बाद सरकार की कोरोना पर नियंत्रण को लेकर संवेदनशीलता पर भी सवाल उठने लगे हैं।

उत्तराखंड में जब कोरोना का संक्रमण कम था तब पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं सिर्फ तीन घंटे चल रही थीं। अभी फिलहाल स्कूलों में 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है। इसके बाद यह आदेश प्रभावी माना जाएगा। इससे पहले सरकार छठी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं का भी समय बढ़ा चुकी है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने कुछ दिन पहले यह प्रस्ताव भेजा था। प्रदेश के सभी सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी शिक्षण संस्थानों पर यह आदेश लागू होगा।