Read in App


• Wed, 20 Jan 2021 9:28 am IST


केन्द्र उपलब्ध कराएगी उत्तराखण्ड को कोविशिल्ड वैक्सीन, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताया


केन्द्र सरकार के द्वारा उत्तराखण्ड को कोरोना वायरस वक्सीनशन के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 92500 डोज उपलब्ध कराई जा रही है। यह वैक्सीन बुधवार 20 जनवरी को देहरादून एयरपोर्ट पर अपराह्न में आ जायेगा। गौरतलब है कि 16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत कोविड-19 की वैक्सीन की 1 लाख 13 हजार डोज उत्तराखण्ड को दी जा रही थी।

प्रथम चरण में हेल्थवर्करो का सफलतापूर्वक वैक्सीनैशन किया जा रहा है। अब केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड को 92500 वैक्सीन और दी जाएगी। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन का बहुत आभार व्यक्त किया है।