Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Dec 2022 4:36 pm IST


उत्तराखंड के पहले ट्री हाउस का उद्घाटन, रणजीत और फैजल बने फर्स्ट नाइट गेस्ट


रामनगरः उत्तराखंड के पहले ट्री-हाउस का प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल एवं रामनगर के भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. पहले दिन दिल्ली के रणजीत सिंह और रामनगर के फैजल ने ट्री हाउस में रात बिताई. कॉर्बेट प्रशासन ने ट्री हाउस का किराया 4 हजार रुपए प्रति व्यक्ति प्रति रात रखा है. जल्द ही प्रशासन ट्री हाउस के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है.रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग की उत्तरी रेंज जसपुर के अंतर्गत फाटो क्षेत्र में ट्री हाउस का शुभारंभ हो गया है. प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल का कहना है कि इससे अब यहां आने वाले पर्यटक वन्यजीवों के साथ यहां ठहरकर यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह उत्तराखंड का पहला ट्री-हाउस है.विनोद कुमार ने बताया कि जल्द ही इस क्षेत्र में दो और ट्री हाउस के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ट्री हाउस में पर्यटकों को विभाग द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. ट्री हाउस के पास ही कैंटीन बनाई गई है, जिसे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संचालित कर रही हैं. फाटो जोन में 7 महीने पहले ट्री हाउस तैयार कर लिया गया था.