Read in App


• Sat, 27 Jul 2024 2:02 pm IST


बारिश बन रही आफत, केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित


उत्तराखंड में आसमानी आफत का कहर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश से रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित हो गया है. जिस कारण केदारनाथ यात्रा फिलहाल थम गई है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच केदारनाथ हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा सोन नदी में समा गया है, जबकि इसी स्थान ठीक सामने नदी किनारे स्थित कुछ स्टोर रूम हवा में लटके हुए हैं. जो कभी भी नदी में समा सकते हैं. केदारनाथ यात्रा लगातार सुचारू है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैदल मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा जवान तैनात किये गये हैं. प्रशासन की ओर से भी लगातार केदारनाथ यात्रा और हाईवे की मॉनिटरिंग की जा रही है.