Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 3:29 pm IST


आठ अगस्त से शुरू होगा बगवाल मेला, तैयारियां शुरु


 पाटी (चंपावत):  मां बाराही धाम देवीधुरा में आठ अगस्त से शुरू होने वाला बगवाल मेला 12 दिन तक चलेगा। मेले का मुख्य आकर्षण 12 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होने वाली बगवाल रहेगी। मेला क्षेत्र साढ़े पांच किमी के दायरे में होगा।डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता और मंदिर के पीठाचार्य पंडित कीर्तिबल्लभ जोशी के संचालन में सोमवार को मां बाराही मंदिर परिसर में हुई तैयारी बैठक में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। मेला क्षेत्र में चार जगहों पर मेले के लाइव प्रसारण के लिए चार एलईडी लगाई जाएगी। पुलिस पेट्रोलिंग के साथ ही मेला क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। सुरक्षा, यातायात, पेयजल, बिजली, वाहन पार्किंग व्यवस्था सहित मेले से संबंधित सभी तैयारियों को 31 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।