Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Jul 2023 2:04 pm IST


मणिपुर घटना पर देहरादून महिला संगठन में रोष, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


राजधानी देहरादून में  महिला संगठन ने मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार और आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बयान के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड की महिलाएं हैं और उत्तराखंड देवभूमि है इसलिए देवभूमि की महिलाएं किसी भी हालत में ऐसी घटनाओं के खिलाफ चुप बैठने वाली नहीं है,,कहा कि हम महिलाओं के खिलाफ ऐसे अत्याचार नहीं सहेंगे,साथ ही बीजेपी सरकार को भी आगाह करते हैं क्योंकि उत्तराखंड में भी ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की गई। उन्होंने चमोली के हेलंग का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की महिलाओं का लगातार अपमान होता आया है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर जहां मणिपुर में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है वही कावड़ियों द्वारा उत्पात मचाने पर उनका फूलों से स्वागत किया जाता है, जो सरकार ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देती हैं उन सरकारों का भी विरोध होना चाहिए।