उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की समस्या बनी रहेगी। सरकारी विभागों की ओर से समय पर गाड़ियों पर भराए गए तेल के बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण यह समस्या बनी है, जो आज भी बनी रहेगी। वहीं पेट्रोल और डीजल न मिलने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला मुखयालय में स्थित बंसल एंड कंपनी तथा नगर क्षेत्र के ही ज्ञानसू स्थित सूरज फिलिंग स्टेशन में गत दो दिनों से पेट्रोल व डीजल की समस्या बनी हुई है। जिसका प्रतिकूल असर नगर क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों एवं अन्य जनपदों से आने वाले वाहनों पर पड़ रहा है। दोनों पेट्रोल व डीजल पंपो पर डीजल व पेट्रोल की उपलब्घता न होने से लोगों को तेल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।