Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Mar 2022 7:00 am IST


आइआइटी रुड़की के विज्ञानी ने ईजाद की तकनीक, प्लास्टिक कचरे से बनाया ब्लाक और टाइल्स


रुड़की। देशभर में प्लास्टिक कचरे एवं पालीथिन का निस्तारण एक विकट समस्या बना हुआ है। प्लास्टिक कचरा जहां पर्यावरण के लिए हानिकारक है, वहीं दूध एवं तेल के पैकेट और पालीथिन आदि के नालियों में जाने से इनके चोक होने की समस्या भी उत्पन्न होती है।

ब्लाक और टाइल्स बनाने की तकनीक की ईजाद

इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग के विज्ञानी की ओर से पैक्ड दूध एवं तेल के पैकेट से प्लास्टिक पेवर ब्लाक और टाइल्स बनाने की तकनीक ईजाद की गई है।