Read in App


• Tue, 18 May 2021 7:06 pm IST


कोरोना को हराने के लिए ग्रामीणों ने बनाई समिति


उत्तरकाशी-कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पहाड़ के गांवों कहर बरपा रखा है। आए दिन सैकड़ों ग्रामीण इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। इसका कारण कहीं न कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी और कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन नहीं होना है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तरकाशी के दिखोली गांव ने नई पहल शुरू करते हुए कोविड-19 निगरानी समिति का गठन किया है। जिसके तहत पूरे गांव की निगरानी की जाएगी और इसकी जानकारी प्रशासन से साझा की जाएगी। ताकि समय पर कोरोना पीड़ित को उपचार मिल सके। इसके साथ-साथ यह समिति ग्रामीणों में इस महामारी से बचाव के लिए जागरूकता फैलाएगी।