Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Dec 2022 3:40 pm IST


जल्द जारी होगा UPTET की परीक्षा के लिए नोटिफेक्शन, यहां जानें एक्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल


  यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए  विभाग की बेवसाइट पर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होने पर अपना एप्लिकेशन ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं। UPTET 2023 परीक्षा में दो पेपर होते हैं। नोटिफिकेशन की तारीख की दिन से आवेदन फार्म  बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।  उम्मीदवारों को आखिरी तारीख से पहले केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन जमा करना होगा क्योंकि देर से आने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। हालांकि नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा इससे जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई।  UPTET राज्य के अलग अलग स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक लेवल पर टीचर्स की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता टेस्ट करने के लिए UP बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एक स्टेट लेवल एग्जाम है। इस परीक्षा में हर साल राज्य से बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स बैठते और उन्हें UPTET सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है,जो अभ्यर्थी परीक्षा पास करते हैं वे प्राइमरी यानी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और अपर प्राइमरी लेवल यानी कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के योग्य  माने जाते हैं। संभावित कैंडिडेट्स को आवेदन करने से पहले पात्रता जरूरतों के माध्यम से जाना चाहिए अन्यथा  कैंडिडेट्स को भर्ती प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। 

ये हैं पात्रता के मानदंड

अभ्यर्थी को भारत का नागरिक चाहिए, हालांकि, नेपाल, भूटान और तिब्बत के आवेदक भी UPTET 2023 के लिए पात्र हैं। 

उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। 

इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, प्राइमरी और हायर प्राइमरी शिक्षकों के लिए शैक्षिक योग्यता मानदंड अलग-अलग होंगे।

स्टूडेंट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुशन की डिग्री होनी चाहिए।

अपर प्राइमरी के लिए उम्मीदवार की ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई पूरी की होनी चाहिए और प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (डीईएलएड) होना चाहिए।