Read in App


• Wed, 7 Feb 2024 10:35 am IST

अपराध

फेसबुक पर लिंक खोलना पड़ा शिक्षक को भारी, साइबर ठगों ने बनाया शिकार


श्रीनगर: कीर्तिनगर विकासखंड के जीआईसी पिपलीधार डागर के शिक्षक जसवंत लाल साइबर ठगी का शिकार हो गए. जब तक शिक्षक को ठगी का पता चलता, तब तक साइबर ठग उनके खाते से 40 हजार की रकम उड़ा चुके थे. बताया जा रहा है कि शिक्षक के फेसबुक आईडी पर एक निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड बनवाने से जुड़ा लिंक आया था. जिसमें क्लिक करने के बाद वो साइबर ठगी का शिकार हो गए. अब पीड़ित शिक्षक ने कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार डागर के शिक्षक जसवंत लाल ने बताया कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उन्होंने क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन का एक लिंक देखा. इतना ही नहीं उन्होंने क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए लिंक पर रजिस्ट्रेशन भी कर दिया. इसके बाद बीती 4 फरवरी को उनके पास एक कॉल आई. जिसने उनसे आधार नंबर और डेबिट कार्ड नंबर मांगा. उन्होंने मांगी गई सभी जानकारी बता दी. इसके बाद 5 फरवरी को उनके खाते से पहली बार 24,500 और दूसरी बार 15,500 रुपए कट गए. उन्होंने बताया कि खाते में 40 हजार 28 रुपए थे, जो साइबर ठग पूरी तरह खाली कर गए.वहीं, कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि साइबर ठगी के संबंध में 5 फरवरी को मौखिक सूचना मिली थी. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए साइबर सेल में रिपोर्ट भेज दी गई है. पीड़ित ने 6 फरवरी को लिखित में भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस की ओर से पैसा वापस दिलवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूक होना चाहिए. किसी भी अनजान शख्स को अपने खाता और आधार की जानकारी न दें.