Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 1:30 pm IST


जंगलों की आग पर अंकुश लगाएगी महिलाओं की पहल


अल्मोड़ा: हवालबाग विकास खंड के सैनार गांव में महिलाओं को पिरुल से कोयला बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य जंगलों की आग पर अंकुश लगाना एवं महिलाओं की आय का श्रोत को बढ़ाना है. जिला प्रबंधन इकाई की ओर से सैनार व तलाड़ की महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है.उत्तराखंड के जंगलों में चीड़ के पेड़ की पत्तियां बहुतायत में पाई जाती हैं. जिन्हें पिरुल कहा जाता है. यह पत्तियां बहुत ज्वलनशील होती हैं. आग की एक छोटी सी चिंगारी लगने पर आग पकड़ लेती हैं. जंगलों में इसकी अधिकता होने के कारण लगातार आग की घटनाओं की सूचनाएं सामने आती हैं. जंगलों में आग लगने का मुख्य कारण इसे ही माना जाता है. इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला मिशन प्रबंधन इकाई की ओर से महिलाओं को इस पिरुल से कोयला बनाना सिखाया जा रहा है, जो ईधन के रुप में प्रयोग किया जाएगा.इसके लिए हवालबाग ब्लॉक की सैनार व तलाड़ गांव की दर्जनों महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसके बाद यह महिलाएं कोयला बनाने का कार्य करेंगी. इसके विपणन से इनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत होगी. परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल ने बताया जिला मिशन प्रबन्धक इकाई की ओर से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये तीन दिन तक चलेगा.