Read in App


• Wed, 26 May 2021 5:09 pm IST


किसान कानून के विरोध में दिया धरना


चमोली-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी ) से जुड़े विभिन्न संगठनों ने नये कृषि कानून को किसान विरोधी बताये हुये गांवों और अन्य स्थानों पर अलग अलग बैठ कर धरना देकर विरोध जताया। आम आदमी पार्टी के कार्य कर्ताओं ने भी नये कृषि कानून को किसान और आम जन विरोधी बताते हुये धरना दिया । माकपा किसान सभा के जिला अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत ने बताया केन्द्र सरकार के नये कृषि कानून को किसान विरोधी करार देते हुये किसानों के साथ किसान सभा, एसएफआई, डीवाईएफआई, जनवादी महिला समिति, सीटू समेत सभी वाम संगठनों ने गांव गांव में धरना प्रदर्शन किया ।