Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 11:04 am IST


बदलते मौसम में बिगड़ रही सेहत, हल्द्वानी के अस्पतालों में मरीजों का तांता, ऐसे करें बचाव


बदलता मौसम लोगों की सेहत को भी बिगाड़ रहा है. धीरे-धीरे ठंड खत्म होने के साथ गर्मी आ रही है. ऐसे में सुबह- शाम मौसम में बदलाव के चलते शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग जुकाम, खांसी, बुखार और वायरल सहित अन्य बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं. कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी बेस और सुशीला तिवारी अस्पताल में जुकाम, खांसी और बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं. रोजाना करीब 1000 से 1500 के करीब मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं.अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़: गौर हो कि सुशीला तिवारी अस्पताल में ही रोजाना करीब 1500 मरीज डॉक्टरों को दिखाने पहुंच रहे हैं. सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल भागीरथी जोशी का कहना है कि मौसमी बीमारी में वायरल, खांसी, बुखार, जुकाम, संक्रमण के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि मरीजों की उचित देखभाल की जाए. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध करा दी गई हैं. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर मरीजों की जांच भी की जा रही है.