DevBhoomi Insider Desk • Mon, 10 Jan 2022 11:13 am IST
पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, घरों में दुबके लोग
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. राज्य में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश भर में लोग ठंड से परेशान हैं. पहाड़ी इलाकों में अलाव जलाकर लोग गुजर-बसर कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज (सोमवार, 10 जनवरी) उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. राजधानी में बारिश होने की आशंका है. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं, आज मसूरी में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.