Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Aug 2021 12:49 pm IST


अब गाड़ी का बीमा भी कराएगा डाकिया,जानें योजना


चिट्ठी और नकदी के साथ अब डाकिये दोपहिया और चार पहिया वाहनों के इंश्योरेंस करते नजर आएंगे। इससे अब आपको वाहन का बीमा कराने के लिए भी बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डाक विभाग ने लोगों को राहत देते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को डाकघर में ही इंश्योरेंस की सुविधाएं देने की शुरुआत की है। इसके तहत अब लोग डाकखाने में ही अपनी बाइक कार और अन्य जनरल इंश्योरेंस करा सकते हैं। डाक विभाग ने टाटा और बजाज कंपनी के साथ करार किया है। खाताधारकों का इंश्योरेंस करने के लिए डाकियों को स्मार्ट फोन दे दिए गए हैं। डाकिये इसी फोन से इंश्योरेंस कर रहे हैं। योजना शुरू होते ही हरिद्वार में दो लोगों ने पिछले दो दिनों में अपने वाहनों का इंश्योरेंस भी करवा लिया है।