Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Nov 2022 4:21 pm IST

अपराध

हरिद्वार में कंपनी के ही कर्मचारी पर दो करोड़ रुपए के गबन का आरोप


हरिद्वारः सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक कंपनी के ही कर्मचारी पर दो करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन का आरोप लगा है.  मामले में पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है.सिडकुल थाना पुलिस के मुताबिक, साइकोट्रोपिक इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक मानव संसाधन सुनील चौधरी ने पुलिस को एक तहरीर दी जाती है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके यहां बीते लंबे समय से सीनियर मैनेजर के पद पर उत्तर प्रदेश के रविकांत श्रीवास्तव कार्यरत थे. कंपनी से जुड़े लेन-देन का हिसाब किताब भी रविकांत के पास रहता था, लेकिन आरोप है कि रविकांत ने करीब 2 करोड़ की रकम को कंपनी के खाते में जमा कराने के बजाय अपने निजी खाते में जमा करा दिया.इस बात की भनक कंपनी के आला अधिकारियों को लगी तो उनसे पूछताछ की गई, लेकिन उसने अपने खाते में जमा करने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद मामला पुलिस विभाग के देहरादून में बैठे आला अधिकारियों के पास पहुंचा. पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एसएसपी हरिद्वार ने सिडकुल थाना पुलिस को मामले में तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए.