द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। निदेशक के आवास पर विधायक के हंगामे के कारण चर्चा में रहे बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज) में अब विद्यार्थी ही आपस में भिड़ गए। फ्रेशर पार्टी के दौरान विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें कई विद्यार्थी घायल हो गए। दो को अस्पताल ले जाना पड़ा। प्रबंधन ने घटना में शामिल 18 विद्यार्थियों को घर भेज दिया है और अपने अभिभावकों के साथ आने के निर्देश दिए हैं।कॉलेज में बुधवार को फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई। इसी बीच लेटरल एंट्री और बीटेक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बहस होने पर तृतीय वर्ष के विद्यार्थी लेटरल एंट्री के विद्यार्थियों के समर्थन में उतर आए। इससे विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई और जमकर लात-घूंसे चले।
कॉलेज प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया लेकिन तब तक कई विद्यार्थी चोटिल हो चुके थे। घायल दो विद्यार्थियों का रात में ही सीएचसी में उपचार कराया गया। बृहस्पतिवार को कॉलेज खुलते ही चीफ वार्डन मयंक की अगुवाई में अनुशासन समिति की बैठक हुई। समिति की सिफारिश पर घटना के आरोपी 18 विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई कर कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें घर भेज दिया। उन्हें अभिभावकों के साथ कॉलेज लौटने के निर्देश दिए गए हैं।