Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 4:22 pm IST


खनन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जगह जगह खोदी खाई


चंपावत: वन विभाग ने आखिकार देर से ही सही मगर खनन चोरी रोकने के लिए जगह-जगह खाई खोद दी है, ताकि खनन चोरों के वाहन पार न जा सकें। बीते एक माह से यहां पर अवैध खनन की लगातार बातें सामने आ रही थी।सूत्रों के मुताबिक बनबसा की हुड्डी नदी से बीते एक माह से धड़ल्ले से अवैध खनन जोरों पर चल रहा था। कुछ दिन पहले इसकी शिकायत आला अधिकारियों के संज्ञान में गई। जिसके बाद अधिकारियों और संबंधित विभागों पर कार्रवाई का दबाव बन रहा था। मंगलवार को खटीमा रेंज की वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए तमाम रास्तों पर अवैध खनन रोकने के लिए खाई खोद डाली है। जिसके बाद अब वाहन नदी के पास खनन के लिए नहीं जा सकेंगे। रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि खनन चोरी को रोकने के लिए हुड्डी नदी से सैनिक छावनी के पीछे की तरफ खाई खोदी गई है। वहीं लोगों का कहना है कि माल समेटने के बाद वन विभाग ने मामले में कार्रवाई की है। इधर, कुछ पक्षों में खनन को लेकर सोशल मीडिया में विवाद भी हो रहा है।