Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Apr 2022 5:05 pm IST


दिल्ली, तमिलनाडु व केरल की टीम सेमीफाइनल में पहुंची


23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली, तमिलनाडु और केरल की टीमें जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार रात आंधी-तूफान की वजह से 23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के सात लीग मैचों को रोकना पड़ा जो शुक्रवार सुबह कराए गए।शुक्रवार शाम से राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में राउंड-2 क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो गए हैं। भारतीय वॉलीबाल महासंघ के सीईओ और एशियन वॉलीबाल महासंघ के उपाध्यक्ष राम अवतार सिंह जाखड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में दिल्ली व चंडीगढ़ के बीच पहला मुकाबला खेला गया। इसमें दिल्ली ने चंडीगढ़ को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग में पहला मुकाबला तमिलनाडु व कर्नाटक के बीच खेला गया। इसमें तमिलनाडु ने कर्नाटक को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।दूसरा मुकाबला केरल व गुजरात के बीच हुआ। इसमें केरल ने गुजरात को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहां डीएम युगल किशोर पंत, जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली, उप क्रीड़ाधिकारी भारतीय वॉलीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष सुनील तिवारी, उत्तरांचल वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथलेश सिंह, यूवीए के महासचिव मृत्युंजय, कौशल कुमार, वॉलीबाल कोच सुरेश बिष्ट, हीरा सागर आदि थे।