उत्तरकाशी-कोविड-19 व्यवस्थाओं के लिए जिले के प्रभारी बनाए गए सूबे के गन्ना विकास राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बुधवार देर शाम पहुंचे कोविड प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए समय पर डिमांड भेजने को कहा। साथ ही जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड के अतिरिक्त अन्य मरीजों को भी उपचार मिल सके, इसके लिए अलग से बेड की व्यवस्था की जाए। अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने में नर्स, डाक्टर आदि स्टाफ की कमी नहीं होनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर डीएम अपने स्तर से नई भर्ती कर सकते हैं।