Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Feb 2022 5:47 pm IST


उत्तराखंड के पहाड़ी पोलिंग स्टेशनों के लिए 121 पोलिंग पार्टियां रवाना


उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान से पहले आज शाम पांच बचे चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. उससे पहले प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी आज से ही शुरू हो गई है. राजधानी देहरादून के अंतर्गत आने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों में से दूरस्थ क्षेत्र चकराता, जौनसार बावर, त्यूणी और मसूरी से लगते दुर्गम पहाड़ी पोलिंग स्टेशनों के लिए शनिवार को 121 पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. 10 विधानसभा सीटों के लिए इस बार कुल 1,886 पोलिंग पार्टियां नियुक्त की गई हैं.हालांकि, देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से एडवांस पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय अव्यवस्था भी नजर आई. पोलिंग पार्टियों के मुताबिक, दूरस्थ क्षेत्र में जाने वाली टीमों को समय से मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाई, जिस कारण दूर के मतदान केंद्रों में जाने वाले पोलिंग कर्मचारी अपने गंतव्य में समय से ना पहुंचने को लेकर परेशान नजर आए.