उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान से पहले आज शाम पांच बचे चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. उससे पहले प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी आज से ही शुरू हो गई है. राजधानी देहरादून के अंतर्गत आने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों में से दूरस्थ क्षेत्र चकराता, जौनसार बावर, त्यूणी और मसूरी से लगते दुर्गम पहाड़ी पोलिंग स्टेशनों के लिए शनिवार को 121 पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. 10 विधानसभा सीटों के लिए इस बार कुल 1,886 पोलिंग पार्टियां नियुक्त की गई हैं.हालांकि, देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से एडवांस पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय अव्यवस्था भी नजर आई. पोलिंग पार्टियों के मुताबिक, दूरस्थ क्षेत्र में जाने वाली टीमों को समय से मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाई, जिस कारण दूर के मतदान केंद्रों में जाने वाले पोलिंग कर्मचारी अपने गंतव्य में समय से ना पहुंचने को लेकर परेशान नजर आए.