Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 10:30 am IST


एयर एशिया इंडिया का अधिग्रहण करेगा टाटा समूह, प्रस्ताव पर सीसीआई ने लगाई मुहर


भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एयर एशिया इंडिया में टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एयर इंडिया द्वारा संपूर्ण शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी। गौरतलब है कि बीते दिनों टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया ने किफायती विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली एयर एशिया इंडिया के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा था। इसमें टाटा ने एयर एशिया इंडिया के अधिग्रहण के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया था। 



बता दें कि टाटा संस की ओर से सीसीआई में दायर की गई याचिका में यह बताया गया था कि एयर एशिया इंडिया में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की 83.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी की बाकी हिस्सेदारी मलेशिया के एयरएशिया समूह के एयरएशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड (एएआईएल) के पास है। टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले वर्ष एयर इंडिया और इसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण किया था। टाटा सिंगापुर एयरलाइंस के साथ संयुक्त रुप से एक पूर्ण विमानन सेवा विस्तारा का संचालन भी करती है। ज्ञात हो कि एक निश्चित सीमा से अधिक हिस्सेदारी के सौदों के लिए सीसीआई की मंजूरी जरूरी है।