हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव संचालन आउटरीच समिति के सदस्य संजीव चौधरी की प्रेरणा से रानीपुर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा छोड़ आज कई महिला व युवा नेताओ ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मण्डल मंत्री स्नेहलता चौहान बहादरबाद,मोर्चा नेत्री निर्मला चिल्वाल,ज़िला नेत्री महिला मोर्चा प्रभा चौहान,महिला नेत्री संतोष बिस्ट,महिला नेत्री पूनम देवी,पूर्व युवा भाजपा नेता संतोष यादव व पूर्व भाजपा नेता नितिन त्यागी ने अपने अनेक साथियों सहित कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की व राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया । संजीव चौधरी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना तय है भाजपा से निराश लोग अब कांग्रेस की ओर देख रहे हैं
सभी का स्वागत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव चौधरी ने कहा की आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और भाजपा आज डूबता जहाज़ है सभी अच्छे नेता भाजपा छोड़ कर आज कांग्रेस ज्वाइन कर रहे है आज प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी नज़र से देश रही है भाजपा का पाप आज चरम पर आ गया है और कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी भ्रष्टाचार करने वाले नेता जेल में होगे ।
ज्वाइन करते हुए पूर्व मण्डल मंत्री भापा स्नेहलता चौहान व निर्मला चिल्वाल ने कहा की भाजपा महिला विरोधी पार्टी है और आज कई भाजपा विधायकों पर ही रेप व छेड़छाड़ के आरोप लगे हुए है जिस प्रदेश को महिलाओ ने त्याग और बलिदान पर लिया आज भाजपा महिलाओ का अपमान कर रही है अब आगे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अमन कुमार,किसान कांग्रेस गढ़वाल प्रवक्ता राजू कुमार,सतबीर चौधरी,आरएस पाल,एसएस चोबे,भगवान सिंह तोमर,वीर सिंह,आदित्य सोनी,विपिन राणा,अशोक शर्मा,रामआशीष यादव,बालेश्वर यादव,अनिल सिंह व बीएन सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।