Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 6:42 pm IST


डीजीपी अशोक कुमार ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण कुंभ के लिए दिए आवश्यक निर्देश


मंगलवार को हुए बसंत पंचमी स्नान के दौरान प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हरिद्वार मेला क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान उन्होंने कुंभ के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया तथा जरूरी निर्देश भी दिए । बसन्त पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार के द्वारा सबसे पहले हर की पैड़ी का भृमण कर पुलिस द्वारा की जा रही स्नान ड्यूटी को देखा गया। इसके बाद शुरू हुए अपने स्थलीय भृमण के दौरान उनके द्वारा पहले लालजी वाला में बन रही पुलिस लाइन को देखा गया, उसके बाद चंडी टापू से गौरीशंकर को जोड़ने वाले अस्थाई पुल के माध्यम से गौरीशंकर पहुंच कर निर्माणाधीन गौरीशंकर थाने का निरीक्षण किया। गौरीशंकर से बैरागी को जोड़ने वाले मोटेरेबल पुल के माध्यम से बैरागी पहुंच कर अर्द्धसैनिक बलों के लिए बन रहे अस्थाई आवासों को देखा गया। बैरागी के बाद पुलिस महानिदेशक  द्वारा श्मशान घाट के सामने वाले स्थायी पुल, श्रीयंत्र के सामने वाले स्थायी पुल और मातृ सदन से मिलने वाले स्थाई पुल को देखा गया और मेले के दौरान उनके इस्तेमाल को जाना गया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक के द्वारा जगजीतपुर पुलिस चौकी के समीप अस्थाई पार्किंग स्थल को देखा।गया। जगजीतपुर अस्थाई पार्किंग के बाद श्री अशोक कुमार के द्वारा रानीपुर झाल पर बन रहे स्थाई पुल, BHEL मध्य मार्ग में CISF बटालियन के पास बने स्थाई पुल एवं धीरवाली पार्किंग का भृमण किया गया। धीरवाली पार्किंग के बाद पुलिस महानिदेशक ने टिबड़ी फाटक के रेलवे अंडर-पास और ऋषिकुल बस स्टैंड को देखा गया। मेला आईजी संजय गुंज्याल ने इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को कुंभ मेले की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया पुलिस महानिदेशक ने अपने भृमण और निरीक्षण के दौरान ही सम्बंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । भृमण कार्यक्रम के दौरान एसएसपी कुंभ जन्मजेय खंडूरी एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय एसपी मेला सुरजीत सिंह पंवार अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ 2021, श्री मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ 2021, श्री प्रदीप कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक यातायात कुम्भ मेला 2021, श्री प्रकाश देवली, पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ 2021, श्री कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक लाइन कुम्भ मेला , वीरेंद्र डबराल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय कुम्भ  सुरेश बलूनी पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ  महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ  मौजूद रहे।