Read in App


• Tue, 16 Jan 2024 5:09 pm IST


गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक


गोपेश्वर। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने गणतंत्र दिवस भव्य बनाने के लिए सुझाव भी लिए। कहा कि जिला मुख्यालय का मुख्य समारोह पुलिस मैदान में किया जाएगा और दोपहर एक बजे ध्वजारोहण होगा।
डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शासकीय प्रतिष्ठानों को एलईडी लाइट से रोशन किया जाएगा और सफाई अभियान चलाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सुबह साढ़े सात बजे गोपीनाथ मंदिर से बाजार तक स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। साढ़े नौ बजे सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण और 10 बजे शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण होगा। पुलिस मैदान में दोपहर एक बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके बाद पुलिस परेड व विभागीय झांकियां, स्कूली बच्चों के देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन प्रभाग सर्वेश दुबे, परियोजना अधिकारी आनंद सिंह, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती, कृषि अधिकारी विजय प्रकाश, उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।