Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jan 2022 3:26 pm IST


खून देकर बचाई प्रसूति महिला की जान


बागेश्वर: समाज में युवाओं में समाजसेवा का जज्बा देखने को मिलता है। जिला रक्तकोष में रक्त की कमी लंबे समय से बनी हुई है जिस कारण सोमवार को एक महिला को ए पाजिटिव रक्त की आवश्यकता हुई जिसकी जानकारी रेडक्रास के प्रदेश प्रतिनिधि व पूर्व जिला चेयरमैन को हुई तो उन्होंने युवाओं से संपर्क किया तो सचिन गुरूरानी व नरेद्र सिंह रौतेला ने रक्तकोष जाकर दो यूनिट रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय में भर्ती एक प्रसूति महिला को ए पाजिटिव रक्त की कमी हो गई। जिस पर उसे रक्तदाता की आवश्यकता हुई तथा उन्होंने जनपद में पहला रक्तदान शिविरआयोजित कराने वाले रेडक्रास के जनपद में संस्थापक सदस्य अशोक लोहनी से संपर्क किया। जिस पर उन्होंने कई लोगों से संपर्क करके एक यूनिट रक्त की आवश्यकता जताई।