भुटोली के ग्राम प्रधान आशीष रणाकोटी के अथक प्रयासों के बाद देहरादून से रणाकोट क्षेत्र के लिये परिवहन निगम की बस सेवा शुरु हो पाई है। ग्राम प्रधान क्षेत्र में बस सेवा शुरु करने को लेकर कई बार देहरादून परिवाहन निगम के अधिकारियों से भी मिलें। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने देहरादून से रणाकोट के लिए परिवाहन निगम की बस सेवा संचालन के आदेश जारी किये, जिसके बाद बीते छह अगस्त से बस सेवा शुरु हो गई है। बस सेवा शुरु होने से क्षेत्र के लोगों को देहरादून आवागमन की दिक्कतें दूर हो गई हैं। उन्होंने मंडलीय प्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए एक और बस सेवा देहरादून से जाखणीधार- देवप्रयाग तक संचालित करने की मांग की है।