Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 May 2022 6:18 pm IST


कार्यशाला में छात्रों को किया स्वरोजगार के लिए प्रेरित


उत्तरकाशी: पलांटिका स्वयं सेवी संस्था की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में एग्री एंटरप्रेन्योरशिप पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर व स्वरोजगार की दिशा में कार्य करने के लिए छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुरोला में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डा. एके तिवारी व प्लांटिका संस्थान के निदेशक डॉ.अनूप बडोनी ने किया। इस मौके उन्होंने कहा कि इंडियन एकेडमी ऑफ रूरल डेवलपमेंट के तत्वावधान में पहाड़ों में मशरूम उत्पादन व मधुमखी पालन के क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार सम्भावनायें हैं। उन्होंने इस मौके पर छात्रों को ऑर्गेनिक फार्मिंग, नेचुरल फार्मिंग, मृदा परीक्षण व कृषि उद्यमिता से कृषि करने की जानकारी दी।