Read in App


• Wed, 22 Nov 2023 3:06 pm IST


अल्मोड़ा और चंपावत के लोग महागंगा आरती के आयोजन में होंगे शामिल


पिथौरागढ़। हिमालय से निकलने वाली पवित्र सरयू और रामगंगा नदी के पवित्र संगम पर कल तुलसी एकादशी पर पहली बार महागंगा आरती का आयोजन होगा। पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा जनपदों के श्रद्धालु इस आयोजन में जुटेंगे।पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 36 किलोमीटर दूर रामेश्वर घाट सरयू और रामगंगा नदी का संगम स्थल है। सरयू नदी का उद्गम बागेश्वर जनपद में और रामगंगा का उद्गम पिथौरागढ़ जनपद में होता है। दोनों नदियां पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चंपावत जनपद की सीमा पर स्थित रामेश्वर में मिलती हैं। यहां से पंचेश्चर में काली नदी में समाहित होने तक इसे सरयू नाम से ही जाना जाता है। इसके बाद नदी शारदा के रूप में पहचानी जाती है।संगम स्थल रामेश्वर का पौराणिक महत्व है। तीनों जिलों के लोग इसे मानस खंड माला परियोजना में शामिल किये जाने की मांग उठा रहे हैं। ग्रामीण संघर्ष समिति गुरना ने इस वर्ष 23 जून को तुलसी एकादशी पर रामेश्वर में महागंगा आरती आयोजन का निर्णय लिया है।