Read in App


• Sat, 27 Jul 2024 11:09 am IST


बारिश बढ़ा रही परेशानियां, जनजीवन प्रभावित


सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में भी मौसम का मिजाज तल्ख है. लगातार हो रही बारिश से जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं डीएम रीना जोशी ने लगातार हो रही है बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया.

पिथौरागढ़ में बीते दिन से लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं डीएम रीना जोशी ने लगातार हो रही है बारिश को देखते हुए स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं भारी बारिश से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग, धारचूला तवाघाट मोटर मार्ग, गंगोलीहाट बेरीनाग मोटर मार्ग, राईआगर सेराघाट अल्मोड़ा मोटर मार्ग बंद हो गया है. वहीं जिले में दो दर्जन से अधिक सड़कें बंद हैं. लगातार हो रही है बारिश को देखते हुए डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं. नदी किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.