रामनगर में अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम पूछडी निवासी करण सैनी पुत्र बाबू सिंह सैनी (उम्र 18 वर्ष) और ग्राम पार्वती कुंज फेस नंबर 2 तिरुमाला निवासी बहादुर सिंह पुत्र प्रताप सिंह (उम्र 35 वर्ष) ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों ने युवकों ने मौत को गले लगाया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.