Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Feb 2023 10:43 am IST


25 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदार के द्वार, महाशिवरात्रि पर तय हुई तारीख


उत्तराखंड: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस बार 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं. मोक्षधाम बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को दर्शन के लिए खुल रहे हैं. आज महाशिवरात्रि के दिन 12 ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख भी तय हो गयी है. बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में धाम के कपाट खुलने की तिथि विधि विधान से तय हुई.ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज घोषित हो गई है. महाशिवरात्रि पर ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर में विधि विधान से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा की गई. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे. बदरी केदार मंदिर समिति ने इसके साथ ही बाबा केदारनाथ की डोली केदारनाथ धाम रवाना होने का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.