बेरीनाग : गणाई गंगोली स्थित जूनियर हाईस्कूल ढिंगारकोली रूगड़ी में बाल मेला का आयोजन हुआ। सोमवार को हंसी डसीला की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बच्चों के बीच भाषण, पत्र लेखन, सामान्य ज्ञान, गणित, गुब्बारा दौड़ आदि प्रतियोगिताएं हुई। बच्चों ने नाटकों के माध्यम से स्वच्छता, मोबाइल से बच्चों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव, सजग उपभोक्ता, समाज में बढ़ रहे व्यसनों के बारे में बताया। कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र में विगत कई वर्षों से ग्राम शिक्षण केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है, बात मेला भी उसका ही भाग हैं।