टिहरी : पीजी कॉलेज नई टिहरी में पुरातन छात्र सम्मेलन में पुराने छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के विकास को लेकर छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। महाविद्यालय को मॉडल कालेज के रूप में चयनित होने पर पुराने छात्रों ने खुशी व्यक्त की है। पुरातन छात्र समिति कार्यकारिणी में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रताप गुसाईं को अध्यक्ष चुना गया।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के सभागार में आयोजित सम्मेलन का पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली और प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है, जिसमें सर्वाधिक 19 विषयों में पीजी की पढ़ाई होती है। कहा कि बीते कुछ माह पूर्व सरकार ने भूमि और भवन का स्वामित्व भी कॉलेज को दे दिया है, जिससे बाद कॉलेज को अवस्थापना विकास, यूजीसी ग्रांट, अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम संयोजक डा. एएम पैन्यूली ने समिति के क्रियाकलाप और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। प्रो. डीपीएस भंडारी ने कहा कि सभी को मिलकर कॉलेज को और बेहत्तर बनाने में सहयोग करना होगा,ताकि छात्रों को बेत्तहर शिक्षा मिल सके।