उत्तरकाशी : वर्ष 2012 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए तिलोथ पुल के निर्माण कार्य में लोनिवि की ओर से की जा रही सुस्ती पर डीएम अभिषेक रुहेला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने लोनिवि को चारधाम यात्रा से पूर्व पुल निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश ईई को दिए।एनआईसी कक्ष में डीएम अभिषेक रुहेला ने जिले में निर्माणाधीन मोटर पुल,पार्किंग और हेलीपैड के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कार्यदायी संस्था लोनिवि के कार्यों को लेकर खासी नाराजगी जताई। उन्होंने खास तौर हर्षिल के जालिन्द्री गाड़, ककोड़ा गाड़ एवं तिलोथ पुल निर्माण कार्य को लेकर ईई लोनिवि को तय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं सभी सभी निर्माण कार्यों को आगामी चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व पूर्ण करने के लिए दिए। वहीं लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि अनूप कुमार उनियाल, ईई जल संस्थान बीएस डोगरा, प्रभारी सीएमओ डॉ. विनोद कुकरेती, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।