Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 1:50 pm IST


486 करोड़ की लागत से बनी जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग, कल होगा उद्घाटन


जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. वहीं पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हवाई सफर करने वालों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है और यह एयरपोर्ट उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, यह और विस्तार ले रहा है. उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट 486 करोड़ की लागत से बना है. जब एयरपोर्ट शुरू हुआ था, उस समय एक साल में 4 लाख पयर्टकों की संख्या थी. अब यह संख्या बढ़कर 47 लाख हो गई है.डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शुरू में केवल फ्लाइट चलती थी और अब इस एयरपोर्ट का विस्तार हो गया है और यह एयरपोर्ट अब बेहद व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है. पर्यटन के लिहाज से भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट काफी अहम है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, यह और विस्तार ले रहा है. उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट 486 करोड़ की लागत से बना है. जब एयरपोर्ट शुरू हुआ था, उस समय एक साल में 4 लाख पयर्टकों की संख्या थी. अब यह संख्या बढ़कर 47 लाख हो गई