Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 26 Nov 2021 7:38 pm IST


संविधान दिवस पर बुजुर्गों को किया गया सम्मानित


 हरिद्वार। संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित भारत के संविधान दिवस पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी स्थित पार्क में गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डा.अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा मेयर अनिता शर्मा ने बुजुर्ग महिलाओं को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने आज के दिन संविधान को पूरा कर भारत सरकार को सौंपा तथा 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व महेश प्रताप राणा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया।  मेयर अनीता शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी व श्रमिक नेता मुरली मनोहर ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर ने शोषितों की लड़ाई लड़ी और समाज को शिक्षा का अधिकार दिलाने में जीवन समर्पित किया। इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष राजीव चौधरी, अनिल भास्कर, चैधरी गुलवीर सिंह, सीपी सिंह, जगपाल सिंह, दिनेश पुंडीर, मनोज जाटव, नवेज अंसारी, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, अंजू द्विवेदी, अशोक उपाध्याय, पार्षद अमन गर्ग, पार्षद राजीव भार्गव, बलराम सिंह राठौर, हरद्वारी लाल, प्रदेश महासचिव सतीश कुमार, शिव कुमार जोशी, नितिन तेश्वर, आकाश बिरला, सईदा कुरैशी, देवेश गौतम, सत्यपाल शास्त्री, हरजीत सिंह, वीरेंद्र भारद्वाज, जगदीश कुमार, जेपी सिंह, डा.वसीम सलमानी, सतीश दुबे, रोशन लाल ठेकेदार, वेद रानी, आरबीएल वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।