Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Feb 2022 9:00 am IST


पुलिस व्यस्त, मुकदमों की जांच में देरी


 रुड़की : विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस की व्यस्तता भी बढ़ गई है। शहर से लेकर देहात तक कोतवाली और थानों में दहेज उत्पीड़न, चोरी, मारपीट, लूट और ठगी के 20 से अधिक ऐसे मामले हैं, जिनकी जांच चुनाव के चलते लटक गई है। पुलिस की व्यस्तता के चलते यह मामले अब ठंडे बस्ते में जाते दिख रहे है।

चुनाव में पुलिस ने गुंडा एक्ट, जिलाबदर कार्रवाई, शराब पकड़ने तथा निरोधात्मक कार्रवाई करने का अभियान चला रखा है। इसके अलावा पुलिस की ड्यूटी स्टेटिक्स सर्विलांस टीम के साथ भी लगी है, जिसके चलते पुलिस को मुकदमों की जांच के लिए समय नहीं मिल रहा। वहीं हर दिन कोतवाली और थानों में फरियादी भी अपने मामलों की जांच में कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंच रहे हैं। चुनावी व्यस्तता के चलते कई बार दारोगा थानों और कोतवाली में नहीं मिल पा रहे हैं। फरियादियों को जो दरोगा मिल भी रहे हैं, उनकी तरफ से बस यहीं जवाब मिल रहा है कि चुनाव बाद आना। ऐसे में अब फरियादियों को चुनाव समाप्त होने का इंतजार करना पड़ेगा।