Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jul 2021 7:00 am IST


18 किमी पैदल चलकर डंडी से बीमार को सड़क तक पहुंचाया


गांव में स्वास्थ्य सुविधा और सड़क नहीं होने से ग्रामीण बीमार महिला को 18 किमी पहाड़ के पथरीले रास्ते और उफनते गदेरों के बीच डंडी कंडी से सड़क तक बड़ी परेशानी से लाये । इसके बाद महिलाओं को वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

चमोली जिले के सुदूर वर्ती गांव डुमक की हरकी देवी की तबीयत अचानक खराब हो गयी। उर्गम घाटी के समाजिक कार्यकर्ता रवीन्द्र सिंह व देव सिंह ने बताया कि गांव और आस पास स्वास्थ्य उपचार की कोई मुक्कमल ब्यवस्था नहीं होने और सड़क से 18 किमी दूर होने पर बीमार महिला को ग्रामीण बरसात से टूटे पैदल रास्तों और उफनते गदेरों के बीच चलकर किसी तरह कुजों गांव की सड़क तक लाये । जहां से बीमार महिला को वाहन से जिला चिकित्साल पहुंचाया गया।