Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 17 Nov 2021 1:27 am IST


ऑनलाइन कालिदास संस्कृत सप्ताह महोत्सव आयोजित


हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से ऑनलाइन महाकवि कालिदास सप्ताह महोत्सव जारी है। महोत्सव में प्रदेश के 13 जनपदों में संस्कृत संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार में आयोजित संगोष्ठी में जिले भर के कवि भाग ले रहे हैं। पूर्व उपाध्यक्ष डॉ प्रेम चंद्र शास्त्री ने कहा कि संस्कृत के उत्थान के लिए इस प्रकार की शोध संगोष्ठियों का आयोजन किया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि जय भारत साधु महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ देवी प्रसाद उनियाल ने कहा कि कालिदास के साहित्य में सार्वभौमिक चिंतन मिलता है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरविंद नारायण मिश्रा ने कालिदास के साहित्य में सामाजिकता समरसता एवं साहित्य गत विशिष्ट चिंतन को उजागर किया। संस्कृत विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रकाश चंद्र पंत ने कालिदास के साहित्य में पर्यावरण का महत्व परिवार प्रकृति समाज के चिंतन को उजागर किया। सह निदेशक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। मौके पर उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के शोधाधिकारी डॉ हरीश चंद्र गुरुरानी, प्राचार्य डॉ. वाणी भूषण भट्ट, अनंत भट्ट, रेखा राजपूत, अनंत मंमगाई, आकाश चाल्सू, दीपक विनायक, पूजा संस्कृति, सारिका, नितेश आदि शामिल रहे।