Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Aug 2021 7:42 am IST


हर हाल में समय पर पूरे हों मेडिकल कॉलेज के कार्य


अल्मोड़ा। डीएम वंदना सिंह ने सोमवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एलओपी के लिए किए जाने वाले कार्यों को निश्चित समय में पूरा करने की बात कही, जिससे एनएमसी के निरीक्षण में समस्या न आए। मेडिकल कालेज में सीवर लाइन और मोटर मार्ग को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज, कलक्ट्रेट और विकास भवन को जाने वाले मोटरमार्ग का प्रस्ताव तैयार करें जिससे आने वाले समय में मोटरमार्ग को लोगों के आवागमन के लिए सुचारु किया जा सके। इस दौरान डीएम ने पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए यूपीआरएनएन और सीएनडीएस कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।