Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 5:04 pm IST


शारदा सागर डैम की मुख्य सुरक्षा दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त


खटीमा: यूपी और उत्तराखंड सीमा पर स्थित शारदा सागर डैम की मुख्य सुरक्षा दीवार की भीतरी सतह और पिचिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे डैम के आसपास बसे गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. डैम की पिचिंग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में बना भय का माहौल. सूचना पर पहुंचे यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने डैम में पानी कम करने और क्षतिग्रस्त पिचिंग की मरम्मत करने की बात कही.बता दें कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर 22 किलोमीटर लंबा शारदा सागर बांध मिट्टी से बना एशिया का सबसे बड़ा बांध है. जो उत्तराखंड बनने के बाद दो हिस्सों में बंट गया, लेकिन इसकी देखरेख अभी भी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन है. वहीं उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के उदासीन रवैया और विभागीय लापरवाही के चलते डैम की हालत जर्जर और इसके किनारे बसे गांव का अस्तित्व खतरे में है. डैम की दीवार टूटने से उत्तराखंड के मेलघाट, अशोक फार्म, झनकईया गावं सहित यूपी के भी कई गांव प्रभावित होंगे.