Read in App


• Wed, 10 Jul 2024 3:44 pm IST


प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर कार्यशाला का आयोजन


चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग की एनसीसी ईकाई ने प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान जन जागरूकता रैली के माध्यम से प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। साथ ही संगोष्ठी के माध्यम से प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती, सोहन मुनियाल, मीना रयाल, एनसीसी प्रभारी डॉ. वाईसी नैनवाल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट सामाजिक उत्थान के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के कैडेटों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में इन कैडेटों का योगदान सराहनीय है।