चंपावत: देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित हुई दो दिनी उत्तराखंड राज्य जूनियर अंडर 14, 16, 18, 20 वर्ष एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम के एथलीटों ने बेहतर प्रदर्शन किया। एथलीटों ने तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक हासिल कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रशिक्षक मुकेश शर्मा ने बताया कि अंडर-20 बालक वर्ग सोहेल ने लंबी कूद में स्वर्ण, तीन किमी स्टीपलचेज में ललित सिंह ने स्वर्ण और सुंदर सिंह ने 10 किमी पैदल चाल में कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-18 बालक वर्ग हेप्टाथलन में शरीफ ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सोनी जोशी ने लंबी कूद में रजत और 100 मीटर हर्डल में कांस्य पदक जीता। तीन किमी पैदल चाल में सोनी बोहरा ने कांस्य पदक जीता। अंडर-16 बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्रा अंजलि पुजारी ने रजत पदक प्राप्त किया। अंडर-14 ट्रायथलॉन बी में गहना महर ने कांस्य पद प्राप्त किया। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया, जिला चंपावत एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, कोषाध्यक्ष धनंजय गुप्ता, चंपावत क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी, सूरज पांडे, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल की वार्डन प्रेमा ठाकुर ने बधाई दी है।