जीएसटी सर्वे को बंद करने की मांग को लेकर मंगलवार को जिले भर के व्यापारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा।
गदरपुर में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी के नेतृत्व में व्यापार मंडल पदाधिकारी तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जीएसटी सर्वेक्षण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे रद्द किया जाना चाहिए। व्यापारियों का कहना था कि अगर कोई व्यापारी टैक्स में हेराफेरी करता है तो विभाग उसे अपने कार्यालय से नोटिस जारी करे लेकिन सर्वेक्षण के नाम पर हो रहे उत्पीड़न का व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, युवा व्यापार मंडल महामंत्री नितिन छाबड़ा आदि मौजूद थे।
वहीं जसपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को सौंपा वहां तरुण गहलोत, नासिर अली, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, मधुप गोयल, मोहसिन अहमद, आशा अरोरा, दिव्या अग्रवाल आदि शामिल रहे।