चंपावत : युवती के शादी से इनकार करने पर लोहाघाट निवासी एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. युवक को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक की पीजी कर रही एक युवती से दोस्ती थी, जिससे युवक युवती से शादी करने का दबाव बना रहा था. बता दें कि 31 जुलाई को चंपावत में पीजी कर रही छात्रा ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने और शादी नहीं करने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि छात्रा की युवक के साथ 2021 से दोस्ती थी, लेकिन छात्रा और उसके परिवार के लोग युवक से उसकी गलत आदतों और कुछ अन्य कारणों से विवाह के लिए राजी नहीं थे.आरोप है कि शादी से इनकार करने पर युवक अभद्रता, परिवार को जान से मारने और सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने की धमकी देता था. छात्रा की शिकायत के आधार पर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. युवक को पहले लोहाघाट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने गंगीर हालात देखते हुए हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया. उन्होंने बताया कि मामले में महिला उप निरीक्षक राधा भंडारी को जांच अधिकारी बनाया गया है.