Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Jun 2023 5:58 pm IST

ब्रेकिंग

ओडिशा रेल हादसा: CBI ने सील किया बहनगा स्टेशन, जरूरी दस्‍तावेज भी किए जब्‍त


भुवनेश्वर: केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) ओडिशा रेल हादसे की जांच में जुटी हुई है। जांच एजेंसी ने बहनगा स्टेशन को सील कर दिया है। इस स्‍टेशन पर अगले आदेश तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन या मालगाड़ी नहीं रुकेगी। हर दिन यहां से लगभग 170 ट्रेन गुजरती हैं। हादसे के बाद सात ट्रेन रुक रही थीं।

यह जानकारी रेलवे अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने दी है। रेलवे अधिकारी चौधरी ने बताया कि सीबीआई ने जांच के दौरान स्टेशन में मौजूद सभी दस्तावेज चेक किए। लॉग बुक, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और रिले पैनल जब्त कर ली है।

CBI को मिल सकते हैं हादसे से जुड़े कुछ अहम सबूत

बता दें कि दो जून को ओडिशा के बालासोर में दो सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 1208 लोग घायल हुए थे। रेलवे अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की दो सदस्यीय टीम शुक्रवार को दुर्घटनास्थल पहुंची थी। यहां एजेंसी ने कई जगहों से कुछ जरूरी सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद लगभग दो घंटे तक पैनल और रिले रूम की जांच की। टीम ने दोनों रूम और डेटा लॉकर को सील कर दिया। माना जा रहा है कि सीबीआई को हादसे से जुड़े कुछ अहम सबूत मिल सकते हैं।